सुपौल, नवम्बर 19 -- किशनपुर, एक संवाददाता। किशनपुर थाना पुलिस ने रात्रि कार्रवाई के दौरान फरार चल रहे तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की गई। जिसमें अलग-अलग मामलों में वांछित तीन आरोपितों को पकड़ा गया। इनमें वारंटी फुलवरिया निवासी ब्रह्मनारायण यादव पिता सत्यदेव यादव व दो इश्तेहार वारंटी श्रीपुर निवासी रंजीत साह पिता राजकुमार साह व राजकुमार साह पिता विलास साह शामिल हैं। थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन ने बताया कि सभी अभियुक्तों को पुलिस टीम ने उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...