सुपौल, नवम्बर 8 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में इन दिनों बुखार पीड़ितों को एक अलग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुखार के साथ उनके पैरों, जोड़ों में दर्द, एड़ियों, उंगलियों में सूजन हो जा रहा है। दर्द इतना ज्यादा कि मरीजों को सीधे पैर से चलना मुश्किल हो रहा है। वे लंगड़ाकर चल पा रहे हैं। पीड़ितों को यह दर्द और सूजन बुखार ठीक होने के दस से पन्द्रह दिन बाद भी बरकरार है। ऐसे में कई मरीज फिजिशियन से दिखाने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञों के क्लिनिकों और अस्पतालों के भी चक्कर लगाते दिख रहे हैं। मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. राजाराम गुप्ता ने बताया कि उनके क्लिनिक में कुल मिलाकर 50 से अधिक इस तरह के मरीजों को देखा है। बताया कि इस बुखार का लक्षण पूरी तरह से डेंगू और चिकनगुनिया से मिल रहा है। लेकिन दो-दो बार जांच कराने के बाद भी ना तो डेंगू नि...