सुपौल, मई 24 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे की अर्थव्यवस्था में कृषि का महती योगदान है। यहां की 80 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। इसलिए बिहार सरकार कृषि के विकास और किसानों की उन्नति के लिए कृषि विभाग विभिन्न ससरकारी योजनाएं चला रही हैं। यह बातें शुक्रवार को शहर के टाऊन हॉल में आयोजित खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यशाला में सांसद दिलेश्वर कामैत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि से जुड़ी हर संसाधन पर अनुदान दिया जा रहा है। बावजूद कृषि के क्षेत्र में जितना काम होना चाहिए वह नहीं हो रहा है। इसकी वजह योजना के लिए वास्तविक किसानों का चयन नहीं होना है। अधिकांश देखा जाता है कि एक ही किसानों का चयन हर साल योजनाओं के लिए किया जाता है। इस कारण जो मेहनती किसान हैं उनतक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा ...