सुपौल, नवम्बर 17 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मंडल कारा में सोमवार विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंनत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित जागरूकता शिविर में 65 साल से अधिक उम्र के बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों, स्वास्थ्य सेवाओं, और त्वरित न्याय प्राप्त करने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को न्याय से वंचित न होने देना था, जैसा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा और भारत का संविधान के तहत वर्णित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जेल में बंद वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी और नागरिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौर...