सुपौल, अक्टूबर 5 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। माले से जुड़े अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड के परसागढ़ी पंचायत में शनिवार को माइक्रोफाइनेंस लोन माफी, भूमिहीनों को जमीन और पक्का मकान की मांग को लेकर अधिकार मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशा खातून ने की। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि सरकार चुनाव के समय अनेक वादे करती है, लेकिन उन्हें निभाने में असफल रहती है। जातिगत सर्वेक्षण में 94 लाख से अधिक परिवारों को अत्यंत गरीब श्रेणी में रखा गया था और उन्हें दो लाख रुपये देने का वादा किया गया था, परंतु अब केवल जीविका समूहों के माध्यम से 10 हजार रुपये देकर चुनावी झुनझुना थमाया जा रहा है। माले नेत्री वीणा देवी ने कहा कि जब महिलाएं ...