सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हुसैन चौक वार्ड 21 में निधि लिमिटेड नाम के चिटफंड कंपनी द्वारा महिलाओं को लोन का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी कर ली गई। इसका खुलासा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब लोन लेने बड़ी संख्या में महिलाएं चिटफंड कंपनी के दफ्तर पहुंची। वहां दफ्तर में ताला लटका देख महिलाएं आक्रोशित हो गई। गुस्साई महिलाएं जिनके मकान में कंपनी संचालित किया जा रहा था उसके मकान मालिक से भी बदसलूकी की। ठगी की शिकार महिलाओं ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया। जाम की सूचना पर सदर थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंची और महिलाओं को समझाबुझाकर जाम हटाया। थरबिट्टा की मीना देवी, बीणा-अंदौली की मंजू देवी, बसबिट्टी की अनिता देवी, संजू कुमारी, तारा देवी, रेखा देवी, बिजलपुर की सीमा देवी आदि ने बताया कि निधि लिमिटेड नाम की कंपनी क...