भागलपुर, अप्रैल 19 -- त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता बढ़ती आबादी को लेकर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी त्रिवेणीगंज में सांसद, विधायक से सरकारी भूमि पर विवाह भवन बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि मुख्यालय का एक मात्र धर्मशाला के टूटने और विवाद के कारण उसका निर्माण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। ऐसी स्थिति में लोग मंहगे होटलों, दूरस्थ के मंदिरों में बच्चों की शादी व्यवस्था करने को मजबूर हैं, जिससे ऐसे परिवारों का काफी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...