भागलपुर, जनवरी 29 -- सुपौल। जिले में बुधवार सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं तीन किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है। जिस कारण लोगों को हाड़कंपाने वाली ठंड महसूस हो रही है। विभिन्न सड़कों पर ठंड बढ़ने के कारण इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। वहीं स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा कार्यालय और निजी संस्थानों में काम करने वाले लोग मफलर, स्वेटर, जैकेट, टोपी सहित अन्य गर्म कपड़ों में ढके दिखे। बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है। जिले के हर प्रखंड और चौक-चौराहे पर जिला प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इधर ठंड बढ़ने के कारण बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। जिस कारण दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं। रेफरल...