सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के लोहिया नगर वार्ड 9 के बिजली उपभोक्ता रामनारायण पर 17 साल से बिजली चोरी के मामले में केस चल रहा था। सविल कोर्ट में शनिवार को लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में बच्चन सिंह पहुंचे और कम्पाउंडिंग राशि जमा की और 17 साल पुराना केस 17 मिनट में समाप्त हो गया। विद्युत आपूर्ति डिविजन के आलोक कुमार रंजन ने कहा कि रामनारायण पर साल 2008 से बिजली चोरी का केस चल रहा था। कम्पाउंडिंग राशि जमा नहीं होने से केस समाप्त नहीं हो रहा था। उनके द्वारा 4 हजार की राशि जमा हो गई और इन पर लगा केस भी समाप्त हो गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट द्वारा केस डिस्पोजल सर्टिफिकेट मिला तो बेटे के साथ खुशी-खुशी घर लौटे। उनके चेहरे पर जंग जीतने जैसी खुशी थी। कहा कि 20 साल का टेंशन आखिरकार शनिवार को लोक अदालत में महज 20 मिनट में ही खत...