सुपौल, अक्टूबर 30 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीविका दीदियां बिहार में लोकतंत्र के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी की याद दिला रही हैं। वे घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं और उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, इस बात पर जोर देते हुए कि हर मत महत्वपूर्ण है। यह पहल चुनाव में भागीदारी और सशक्त लोकतंत्र को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। वे जन-जागरूकता फैला रही हैं और हर घर तक पहुंचकर मतदान के महत्व को समझा रही हैं। इस पहल का लक्ष्य सभी नागरिकों में लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना और यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई मतदान प्रक्रिया में भाग ले। गुरुवार को जीविका दीदियों की समूह ने रैली निकाला, रंगोली और चित्रकला के जरिए मतदान का अलख जगाया। इस क्रम में गुरूवार को 42- पिपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर ...