सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रो पर प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों, लिफाफों एवं लेखन सामग्री का मतदान केन्द्रवार विखंडन करने एवं थैला तैयार करने में आवश्यक सहयोग करने को लेकर 20 शिक्षकों की सामग्री कोषांग में प्रतिनियुक्ति को ले नोडल पदाधिकारी जिला कार्मिक कोषांग से अनुरोध किया गया है। साथ ही मतदान सामग्री कोषांग स्थल पर भंडारण होने वाले सामग्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत गृह रक्षकों की प्रति नियुक्ति को लेकर जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी से अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...