भागलपुर, मई 3 -- राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के धरहरा डुमरी रोड में 13 अप्रैल एक दवा व्यवसाई पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। राघोपुर थाना में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुलास वार्ड 4 निवासी जीवछ कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी के खिलाफ बीते 13 अप्रैल को धरहरा-डुमरी रोड में डुमरी पंचायत के लालपुर वार्ड 8 निवासी दवा व्यवसाई चंदन कुमार पर लूटपाट करने का प्रयास के क्रम में गोली मारकर जख्मी करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी जीवछ को हुलास वार्ड 4 से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। ...