सुपौल, सितम्बर 29 -- कुनौली ,निज प्रतिनिधि। कमलपुर पंचायत के महादलित टोला से कुनौली निर्मली पथ को जोड़ने वाली लिंक रोड पांच साल से जर्जर है। हाल यह है कि इसमें कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे होकर लोगों को आवागमन करने में कठिनाई होती है। बताया जा रहा हैं कि डीबी रोड किनारे बसोबास करने वाले महादलित टोला के लोगों के लिए मुख्य सड़क है। यहां के लोगों को निर्मली, सुपौल, सिमराही, दरभंगा जाना होता है तो बस पकड़ने के लिए इसी रास्ते से बस स्टैंड जाते हैं। लाइफ लाइन सड़क होने के बाबजूद इसकी मरम्मत नहीं कराये जाने से स्थानीय ग्रामीणों को इस सड़क होकर गन्तव्य स्थानों तक आने जाने में काफी परेशानी होती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व मुखिया के द्वारा इस पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया था । लेकिन निर्माण के दो साल के अंदर ही सड़क टूटने लगी। इसी सड़क स...