सुपौल, सितम्बर 27 -- जदिया, निज संवाददाता। जदिया पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को छह बोरे में 770 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह बरामदगी थाना परिसर से महज आधा किलोमीटर पश्चिम सुरसर नदी के किनारे सुनसान जगह कीर्तन घाट से हुई। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि वहां लावारिस हालत में छह बोरे में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने जब वहां पहुंचकर पड़ताल की तो उक्त बोरे में शराब की बोतलें बरामद हुईं। बाद में पुलिस ने कुल 138.6 लीटर शराब को जब्त कर थाना लाया और आरोपी की जांच में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बरामद शराब को लेकर थाना में एक केस दर्ज किया गया है। पुलिस इसमें शामिल आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...