सुपौल, मई 26 -- किशनपुर, एक संवाददाता। मलाढ़ पंचायत के वार्ड एक थरिया स्थित रेलवे पटरी के पास रविवार सुबह लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को बेहोश अवस्था में देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एंबुलेंस से बेहोश व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर पंचायत के वार्ड 14 निवासी चौधरी मुखिया के पुत्र रामेश्वर मुखिया (50) के रूप में की गई। सूचना पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रामेश्वर मुखिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पिछले 25 दिनों से गांव से गायब था। कहा कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई थी। मृतक के पिता ने बताया कि रामेश्वर के कमर के नीचे गंभीर जख्म के निशान मिले हैं। उधर, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बत...