सुपौल, नवम्बर 13 -- जदिया, निज संवाददाता। क्षेत्र के आधे दर्जन से भी ज्यादा जगहों पर रात के अंधेरे में दुधिया रौशनी फैलाने के उद्देश्य से लगाए गए हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट धीरे-धीरे जंक की भेंट चढ़ने लगे हैं।आलम यह है कि लगने के बाद इसकी किसी जिम्मेदार ने सुधि नहीं ली। सूत्रों की मानें तो एम पी - एम एल ए फंड से लाखों की लागत से लगाए गए ये हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट एक दशक बीत जाने के बाद भी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। गोरतलब बात तो यह है कि वर्तमान समय में एक हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगाने में सांसद विधायक कोष से 15 से 20 लाख की लागत आती है। बावजूद क्षेत्र के एन एच 327 ई मुख्य मार्ग में लक्ष्मीनियां चौक , जदिया हनुमान मंदिर चौक , अनंतपुर चौक ,एस एच 91 मुख्य मार्ग पर कारगिल चौक ,हाई स्कूल कोरिया पट्टी चौक , बघैली मस्जिद आदि स्थानों पर तकरीबन एक कर...