सुपौल, अक्टूबर 5 -- भीमपुर, एक संवाददाता। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश कारण जहां लोगों के जन जीवन पर असर पड़ा है वहीं अत्याधिक बारिश से समीप गुजरने वाली नदियों का जल उफान पर है। जहां सुरसर नदी सहित गेरा और मिर्चेया नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। जलस्तर के बढ़ने से खेत में किसानों की लगीं कई एकड़ धान की फसल पर ही व्यापक असर पड़ा है, वहीं लगातार हो रही बारिश कारण गहरे स्थानों पर बारिश का पानी लोगों के घर आंगन में घुस गया है, जिससे प्रभावित परिवार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के पानी कारण हाइवे की सड़क पर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...