सुपौल, जुलाई 24 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी का जलस्तर बुधवार को डेढ़ लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया। यह इस सीजन का कोसी नदी में सबसे ज्यादा डिस्चार्ज है। दरअसल, बुधवार को कोसी बराज पर कोसी नदी का डिस्चार्ज शाम छह बजे 1 लाख 73 हजार 790 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। यह बढ़ने के क्रम में है। बीकेएस में 1 लाख 19 हजार 250 रिकॉर्ड किया जो घटने के क्रम में है। यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही यह घटने लगेगा। वहीं जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए अभियंताओं की टीम अलर्ट मोड में है। कोसी नदी के जलस्तर के उतार-चढ़ाव के बीच नदी पूर्वी कोसी तटबंध के दस किलोमीटर स्पर के बैंक पर दबाव बना रही है। वहां लीकेज हो रहा है, फ्लड फाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि दस किलोमीटर स्पर पर कोसी बराज से पानी छूटने के बाद सीधे टकराती है। हर साल बाढ़ अवधि में नदी ...