सुपौल, नवम्बर 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल अंचल अंतर्गत चैनसिंहपट्टी हल्का का एडीएम सच्चिदानंद सुमन ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हल्का स्तर पर लंबित दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, लगान वसूली व नापी इत्यादि मामलों की भी गहन समीक्षा की। एडीएम ने म्यूटेशन के पांच स्वीकृत एवं पांच अस्वीकृत वादों को देखा। उन्होंने परिमार्जन एवं म्यूटेशन के लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। मौके पर लगान वसूली में हल्का कर्मचारी द्वारा अबतक लक्ष्य के विरुद्ध महज 35 प्रतिशत राशि वसूली की जानकारी दी गई। उन्होंने इसे शत प्रतिशत पूरा करने को कहा। बताया गया कि कर्मचारी एक और हल्का के चार्ज में है। एडीएम ने कर्मचारी को दिन निर्धारित कर दोनों हल्का के पंचायत सरकार भवन में रोस्टर के अनुसार बैठने का निर्देश दिया। ...