भागलपुर, अप्रैल 21 -- त्रिवेणीगंज। एनएच 327 पर अवस्थित लक्ष्मीनियां चौक पर एक भी सरकारी बैंक नहीं है। इसके कारण दुकानदारों को बैंक में रुपये जमा-निकासी के लिए त्रिवेणीगंज, जदिया या फिर कोरियापट्टी बाजार जाना पड़ता है। लक्ष्मीनियां चौक पर दो पट्रोल पंप सहित सभी तरह के प्रतिष्ठान हैं, बावजूद यहां एक भी सरकारी बैंक नहीं है। व्यापारियों ने बताया कि रुपया जमा करते जाते समय कभी-कभी उन्हें लूट का भी शिकार होना पड़ता है। इससे व्यापारियों में भय का माहौल बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...