सुपौल, नवम्बर 17 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही स्थित कृषि वैज्ञानिक केंद्र के कर्मियों ने सोमवार को फोरम ऑफ केवीके और एआईसीआरपी के आह्वान पर लंबित मांगों के समर्थन को लेकर एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल की। इस बाबत संघ के अध्यक्ष डॉ नित्यानंद ने बताया कि एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर के केवीके इम्प्लाईज एसोसिएशन ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है। जिसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र सुपौल में भी शांतिपूर्ण विरोध दर्ज किया गया। कहा कि इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केवीके कर्मचारियों के लिए वेतन समानता, वेतन और भत्तों का नियमित एवं समय पर भुगतान, तथा ग्रेच्युटी और अवकाश नकदीकरण जैसे सेवानिवृत्ति लाभों को अन्य सरकारी संस्थानों के समान लागू करने की मांग करना था। कर्मचारियों का यह आंदोलन गैर-आई...