सुपौल, नवम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सच्चिदानंद सुमन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को आरटीपीएस व राजस्व संबंधी विस्तृत समीक्षा बैठक की। इसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने आरटीपीएस के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं सीधे नागरिक हित से जुड़ी होती हैं। उन्होंने अधिकारियों को लंबित आवेदनों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, पेंशन संबंधी सेवाएं व राशन कार्ड निर्माण एवं सुधार पर जोर दिया। इन सभी सेवाओं से जुड़े लंबित आवेदनों का अविलंब निष्पादन कराने का एडीएम न...