सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में वाहनों के लंबित पंजीकरण के मामलों को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। इस क्रम में राज्य परिवहन आयुक्त के निर्देश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरसी पेंडेंसी की समीक्षा की गई। इस क्रम में कई मामलों में आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में पंजीकरण लंबित पाए गए। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि अधिकृत डीलरों द्वारा विक्रय किए गए कुछ वाहनों का पंजीकरण बीमा सहित अन्य अनिवार्य कागजातों की वैधता समाप्त होने के कारण वाहन पोर्टल पर लंबित है। इसी क्रम में एम बी मोटर्स, परसरमा (वार्ड 07), सिमराही राघोपुर, अंशु ग्लोबल एंटरप्राइजेज बसंतपुर, मां भगवती ट्रैक्टर राघोपुर, प्रीति एंटरप्राइजेज बैरिया पटना, महाकाली ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड सहरसा, नरसिंह इंजीनियरिंग वर्कशॉप सुपौल, एस के एंटरप्राइ...