भागलपुर, मई 18 -- सुपौल। दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं विद्यालय के कर्मचारी ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रोटरी क्लब के बैनर तले 15 यूनिट रक्तदान किया गया। स्कूल के निदेशक डॉक्टर उदय कुमार कर्ण रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य हैं उन्हीं के आह्वान पर सभी शिक्षक एवं कर्मी ने एक साथ रक्तदान करने का निर्णय लिया। यह शिविर एक आपातकालीन स्थितियों, सर्जरी एवं गम्भीर उपचाराधीन रोगियों की रक्त आवश्यकताओं को पूरा करने के मानवीय उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। रक्तदान शिविर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ० यू के कर्ण के नेतृत्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल के शिक्षक - शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल के निर्देशक डॉ० यू के कर्ण ने रक्तदान के लिए आने वाले सभी विद्यालय कर्मियों की सराहना की। डॉ० कर्ण ने कहा कि रक्...