सुपौल, नवम्बर 13 -- सुपौल। सूबे के निवर्तमान ऊर्जा मंत्री सह सुपौल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बिजेन्द्र प्रसाद यादव रोज की तरह बुधवार अलसुबह करीब साढ़े चार बजे जग गये। नित्य क्रिया के बाद पोता-पोती के साथ बात की और फिर नाश्ता किया। इसके बाद आवासीय परिसर में पहुंचे जनता जनार्दन से मिले और कार्यकर्ताओं से चुनावी फीडबैक पर चर्चा होने लगी। उनके समर्थक भी बूथ से लेकर गांव और शहर में वोटिंग के अंकगणित को समझाने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद नहा-धोकर तैयार हुए और फील्ड के लिए निकले। सबसे पहले वह बरैल गांव पहुंचे। यहां चांद बाबू के यहां गये। उनके पुत्र पूजेश कुमार सिंह की अचानक मौत हो गई थी। वहां पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद बरुआरी पश्चिम गांव में सुरेश्वर सिंह के यहां पहुंचे और वहां भी चुनावी समीकरण ...