सुपौल, सितम्बर 23 -- सहरसा। सहरसा के तिवारी टोला और सुपौल के पिपरा रोड स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम 7 हिल्स ऑटोमोबाइल और मोटर्स में दिवाली एवं धनतेरस के लिए ग्राहकों ने बुलेट की बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। शोरूम के मालिक कुणाल सिंह ने बताया कि आगामी पूजा के लिए ग्राहकों ने बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। ग्राहकों को क्लासिक 350 का नया वर्जन हंटर 350, गोरिल्ला एवं मेट्योर 350 ज्यादा पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अपने ग्राहकों को उनकी मनचाही रॉयल एनफील्ड बाइक मात्र पांच हजार रुपये के कम डाउन पेमेंट पर तुरंत उपलब्ध कराना है। इसके लिए हमने सभी मॉडल की गाड़ियों का स्टॉक भरपूर मात्रा में रखा है। ग्राहक अपनी पसंद की रायल एनफील्ड बाइक की बुकिंग हमारे शोरूम से करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...