सुपौल, अगस्त 12 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसकी विधिवत शुरुआत मशाल को स्टैंड में लगाकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने की। मौके पर उन्होंने सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि खेल-कूद में अच्छा करने वाले बच्चे अब बेरोजगार बैठेंगे। बल्कि किसी भी खेल की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीतने वाले बच्चों को राज्य सरकार अब सीधे तौर पर नौकरी भी मुहैया करा रही है। इसके लिए बच्चों को अब आगे आने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने पर कोई एक बच्चा सर्वश्रेष्ठ घोषित कर दिया जाता है, उसे नंबर-1 की रैंकिंग मिल जाती है। जबकि दूसरे...