भागलपुर, अप्रैल 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता रेलवे में सीनियर सिटीजन को रेल टिकट पर मिलने वाले कॉन्सेशन छूट नियम को बहाल करने की मांग की गई। इस संबंध में सीनियर सिटीजन योगेंद्र प्रसाद, विजय कुमार सिंह, डॉ. रामानन्द सिंह, ललन कुमार यादव, सुमरित मेहता, रघुवीर मंडल आदि ने बताया कि पहले रेलवे में सीनियर सिटीजन को कॉन्सेशन छूट नियम बहाल था, लेकिन बाद में इस बंद कर दिया गया। उन्होंने फिर से यह सुविधा बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...