भागलपुर, मई 5 -- राघोपुर, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को दिव्यांगता पहचान को लेकर शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान पात्र लाभुकों का दिव्यांग प्रमाणपत्र सह यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया। अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि शिविर का आयोजन 5 मई से 15 मई तक किया जाएगा। बताया कि सोमवार को दो लोगों का यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया है। उन्होंने पात्र लाभुकों को शिविर का लाभ लेने को कहा है। मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दीप नारायण राम, डॉ. विपिन कुमार तिवारी,आशा मैनेजर मो. शादाब ,लिपिक बिनोद राय, राजेश पाण्डेय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...