सुपौल, अगस्त 7 -- राघोपुर, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल राघोपुर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक मरीज का झाड़-फूंक करते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम हुलास पंचायत निवासी जगदीश सादा (50) को अपने खेत में काम करने के दौरान एक सांप ने काट लिया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उपचार चल रहा है। हालत चिंताजनक है। बताया जाता है कि इलाज के क्रम में बुधवार सुबह एक महिला अचानक पहुंचकर सांप काटे हुए मरीज का झाड़-फूंक करने लगी। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद लोग अस्पताल में अंधविश्वास को फैलाने का आरोप लगाते हुए झाड़-फू...