सुपौल, जून 2 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के चटगांव वार्ड 13 में रविवार को रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चचेरे भाई ने दूसरे भाई पर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान चटगांव वार्ड 13 निवासी कृष्णदेव मेहता के पुत्र रूपेश कुमार मेहता के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल के पिता कृष्णदेव मेहता ने बताया कि जमीन से संबंधित कार्य के लिए उन्होंने स्वरूप मेहता को रुपये दिए थे। जब उनका पुत्र रूपेश पैसे मांगने गया तो स्वरूप मेहता और उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान नंदकिशोर मेहता ने पीछे से आकर कुदाल...