सुपौल, नवम्बर 16 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भी त्रिवेणीगंज पुलिस पूरे मुस्तैदी के साथ चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का मजबूत संदेश दिया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील पासवान और थानाध्यक्ष राकेश कुमार,कर रहे थे।मार्च में आईएसआई मनीष कुमार ,राजन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर शहर के मुख्य बाजार, बघला रोड, शिवनगर, बंशी चौक,मेला ग्राउंड ,युगल चोक, सहित सभी प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करता रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चुनाव बाद भी किसी तरह की नकारात्मक गतिविधि या अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन को ...