सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल का 62वां स्थापना दिवस शुक्रवार को रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) सुपौल में उत्साहपूर्ण माहौल व अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक आरटीसी संजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश के वाचन से हुई। इसमें बल की गौरवशाली परंपराओं, शहीदों के बलिदान तथा राष्ट्र की सीमा सुरक्षा में SSB की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सन्दिक्षा सदस्यों, बच्चों तथा आरटीसी के कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे अनुशासन, टीम भावना एवं रचनात्मकता को ...