भागलपुर, मई 17 -- त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं ने छात्र न्याय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आए पार्टी के नेता राहुल गांधी पर केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर मुकदमा करने और सभा को असफल करने का प्रयास करने को निंदा की है। शुक्रवार को बयान जारी कर प्रखंड कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार का दलित - पिछड़ा प्रेम का भंडाफोड़ हो गया है। केंद्र और राज्य की सरकार दलित पिछड़ों को विकास के नाम पर ठगने का काम कर रही है। कांग्रेस के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमा वापस ली जाए नहीं तो आंदोलन होगा। मांग करने वालो में प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, जिला कांग्रेस युवा अध्यक्ष चुन चुन कुमार, अरविंद यादव, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...