सुपौल, नवम्बर 30 -- किशनपुर‌, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंदौली पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित पंडित टोला में मंगलवार को रास्ता विवाद में प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जहां सीओ सुशीला कुमारी के नेतृत्व में अतिक्रमित रास्ते को खाली करवाने के दौरान कई घरों को ढहाया गया। जिससे प्रभावित परिवारों में नाराज़गी और आक्रोश देखा गया। सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया था। जहां मामले के जांचोपरांत संबंधित पक्ष रामू पंडित, रामफल पंडित एवं नारायण पंडित को तीन बार नोटिस जारी कर अतिक्रमित रास्ता से घर हटाने का आदेश दिया गया था। नोटिस के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर प्रशासनिक बुलडोज़र चलाकर रास्ता को पुनः सुचारू कर दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रास्ता पर किसी भी तरह की अतिक्रमण बर्दाश्त न...