सुपौल, नवम्बर 7 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। भारत के गौरवशाली राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर, शुक्रवार को जिले भर में विभिन्न स्कूलों और कार्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में डीईओ संग्राम सिंह ने वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीईओ ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि यह हमारी मातृभूमि की आत्मा है,जो हमें स्वतंत्रता, एकता और त्याग की प्रेरणा देता है। वंदे मातरम गायन के 150 साल पूरे होने पर जिले के सभी स्कूलों में वंदे मातरम का सामूहिक गायन कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी कार्यालय और स्कूलों में इसका आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य एकता और बलिदान के मूल्यों को उजागर करने तथा मातृभूमि के प्रति अपने आभार को व्...