भागलपुर, फरवरी 19 -- सुपौल। राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला में लोगों को कई किस्म की मछलियों का दीदार हो रहा है। अगर आप भी मछलियों की दुनिया में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यहां अंडर वाटर फिश टनल एक्सपो में जा सकते हैं। मेले में अद्भुत अंडर वाटर फिश टनल लगाया गया है। लोगों को फिश टनल में कई प्रजातियों के ताजे पानी में समुद्री मछलियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। ये मछलियां केरल और चेन्नई के अलावा दक्षिण के राज्यों से मंगवाई गई हैं। फिश टनल का दीदार कर निकले लोगों ने बताया कि पहली बार यह देखने का अवसर मिल रहा है। अंडर वाटर टनल में रंग-बिरंगी मछलियों को देख बच्चे रोमांचित हो रहे हैं। फिश टनल में एक तरफ बच्चों के लिए पार्क है। यह बनावटी जंगल का अहसास कराता है। युवाओं और बच्चों के साथ-साथ मस्ती करने के लिए हर उम्र के लोग पहुंच रहे हैं। मेला में...