सुपौल, सितम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीरपुर और सुपौल कोर्ट में समझौते के योग्य मामलों का निपटारा करने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने बताया कि वादों के निपटारे के लिए कुल 15 बेंचों का गठन किया गया है। इसमें 12 बेंच सुपौल कोर्ट के लिए 3 बेंच वीरपुर कोर्ट के लिए बनाये गये हैं। सभी बेंच में जज के अलावा पैनल वकील भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणविजय कुमार ने बताया कि सभी बेंचों में वादों के निपटारे के लिए न्यायिक दंडाधिकारी के अलावा पैनल अधिवक्ता को शामिल किया गया है। बताया कि बैंक, बीमा, बिजली व अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा। छोटे विवादों में फंसे लोग भी आपसी सहमति से निपटारा करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 12325 प्रीलिटिगेट मामले हैं। इसके अलावा 21...