भागलपुर, मई 10 -- सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायालय व अनुमंडल न्यायालय वीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनन्त कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. अफजल आलम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला न्यायालय में सात एवं अनुमंडल न्यायालय वीरपुर में दो बेंच का गठन किया गया है। इसके अलावे हेल्प डेस्क, हेल्थ सेंटर, पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। बताया कि अलग अलग बेचों के लिए अलग-अलग न्यायिक पदाधिकारी के साथ अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उद्घाटन करते डीजे ने कहा कि आपसी सुलह समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाता है।उन्होंने कहा कि वाद विवाद से बचें। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक ...