सुपौल, अप्रैल 7 -- पिपरा। रामनवमी पर राम भक्तों ने रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली। गांधी क्लब से निकली शोभा यात्रा ब्लॉक चौक, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर चौक, महावीर, सुभाष से होकर पिपरा बाजार की ओर निकल गई। ध्वज, झंडा व पताका हाथों में लिए राम भक्त जय श्रीराम व जय-जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे। इससे पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। शोभा यात्रा में रथ पर सवार श्रीराम, सीताजी, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघन की मनमोहक झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...