सुपौल, नवम्बर 17 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र की रामविशनपुर पंचायत वार्ड सात में रविवार देर रात चोरों ने दो घर से गहना एवं नगदी की चोरी कर ली। चोरी की घटना गांव के हरि मुखिया एवं डोमर मुखिया के यहां हुई है। इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी हरि मुखिया की पत्नी मुनर देवी ने बताया कि सोमवार सुबह जगे तो घर से दो बक्से घर से गायब थे। जब घर में खोजबीन किए तो नहीं मिला। खोजबीन के दौरान घर के पीछे खेत में बक्शा फेंका मिला। जहां जमीन का कागजात,रसीद, एवं जरुरत कागजात तितर बितर फेंका मिला। नगद 50 हजार एवं करीब 60 हजार रुपये का गहना चोर लेकर चले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पीड़ित के पुत्र की शादी हुई थी। जिस कारण गहना रुपया घर में था। वहीं दूसरे गृहस्वामी डोमर मुखिया ने बताया कि सुबह सुबह जगे तो घर से एक बक्से गायब था...