सुपौल, नवम्बर 23 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा बाजार स्थितअमहा पंचायत के तेतरही बुलंदी स्थान में आयोजित रामजानकी विवाहोत्सव को लेकर रविवार को यज्ञ स्थल पर प्रातः ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया। बुलंदी स्थान से सिर पर कलश लेकर निकली कलश यात्रा पूरे पिपरा बाजार का भ्रमण करती हुई परमाने नदी पर पहुंची, जहां नदी का जल कलश में भरा गया। बिधि बिधान से निकली कलश यात्रा में जल भर कर पुनः बुलंदी स्थान पहुंचते ही कलश यात्रा संपन्न हो गया। रामजानकी विवाहोत्सव कमेटी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि सोमवार को ही यज्ञ के साथ साथ नवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी रामजानकी विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा 25 नम्बर को विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर व्यापक तैया...