सुपौल, अक्टूबर 5 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर में अवस्थित रानीपट्टी वितरणी नहर का पूर्वी तटबंध शनिवार की देररात पानी के दबाब में टूट गया। नहर टूटने के कारण लगभग डेढ सौ एकड़ खेत में लगा धान का फसल पुरी तरह डूब गया है। फसल की बर्बादी देख प्रभावित किसान चिंतित हैं और सरकार से मुआवजा मिलने की आस लगाये बैठे हैं। नहर पर बने सड़क टूट जाने से आवागमन भी बाधित हो गया है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम से हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी के दबाब में नहर टूटा है। आसपास बसावट वाले इलाके में भी पानी फैलने से बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं। गड्ढे में गोराई किया हुआ कई किसान के जूट का फसल भी बहाव की चपेट में आकर तितर-बितर हो गया। देररात सूचना मिलने पर डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नहर का पानी बंद करवाया अन्यथा फसल की बर्बादी का दायरा कई ...