भागलपुर, नवम्बर 10 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर थान क्षेत्र के राधानगर बैंक ऑफ इंडिया के समीप सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुलास रोड पर दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, से दोनों घायल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि हुलास पंचायत हुलास चकला वार्ड 12 निवासी मोहम्मद शाहिद (25) वर्ष किसी काम को लेकर राघोपुर आ रहा था। वहीं हुलास वार्ड 01 निवासी विकास कुमार (19) वर्ष राघोपुर से हुलास जा रहा था। इस क्रम में राधानगर बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुलास रोड पर दोनों बाइकसवार की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवक को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉ ने प्राथमिक उपच...