भागलपुर, अक्टूबर 6 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता कोसी के रौद्र रूप के बाद सम्भावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए कोसी के अभियंता और प्रशासन की गाड़ी पूरी रात तटबंध पर दौड़ती रही। डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आरएस, मुख्य अभियंता वरुण कुमार पूरी रात कोसी बराज पर कैंप करते रहे, जबकि अन्य अभियंता और की गाड़ी पूरी रात तटबंध पर दौड़ती रही। डीएम सावन कुमार सदर प्रखंड, किशनपुर, सरायगढ़ आदि इलाकों में स्वयं तटबंध पर निगरानी करते दिखे। इसके अलावा एसपी तटबंध के साथ लोगों की सुरक्षा, आश्रय स्थल की सुरक्षा को लेकर लगातार जायजा लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...