सुपौल, अक्टूबर 5 -- किशनपुर, एक संवाददाता। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनएसडीसी के बीच हुए समझौते के तहत किशनपुर प्रखंड परिसर में राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 30 राजमिस्त्री शामिल किए गए हैं। इनमें से 27 प्रशिक्षणरत राजमिस्त्री प्रतिदिन उपस्थित होकर सीख रहे हैं। राजमिस्त्रियों को प्रतिदिन 700 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक संजीत द्वारा किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ निर्माण कार्य को बढ़ावा देना है, ताकि आपदा के समय लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशिक्षण में राजमिस्त्रियों को वैज्ञानिक तरीके से घर बनाने, दीवारों की मजबूती, छत की सं...