सुपौल, अगस्त 8 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की महम्मदगंज पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को चार बजे राजद द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी डा. विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में टीम तेजस्वी की ओर से शिवांजलि तथा बड़ी संख्या में खासकर महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपिन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल महिलाओं को उनके अधिकारों और योजनाओं की जानकारी देना है, बल्कि उन्हें अपने अनुभवों को साझा करने तथा अपनी आकांक्षाओं को प्रकट करने का खुला मंच प्रदान करना भी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों के बारे में भी सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया। जबकि महिलाओं को सम्...