सुपौल, नवम्बर 12 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के समाजवादी राजद नेता गंगसायर निवासी सियाराम यादव का मंगलवार की रात इलाज के क्रम में निधन हो गया। नेताजी के नाम से प्रसिद्ध सियाराम बाबू अपने जीवन के स्वर्णीम 85 सालों के सफर में न सिर्फ समाज सेवा की, बल्कि समाजवादी चिंतक के रूप में सदैव राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक कुव्यवस्थाओं और कुरीतियों के विरुद्ध लड़ते रहे। कोशी की धरती के प्रसिद्ध समाजवादी नेता स्व. भूपेंद्र नारायण मंडल से लेकर बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, गुणानद ठाकुर, भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पूर्व विधायक स्व. अशैश्वर गोईत और विनायक प्रसाद यादव के राजनीतिक सफर के साथ मिलकर सामाजिक समरसता और किसानों के हक की लडाई में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई। वे एक प्रखर वक्ता के रूप म...