भागलपुर, मई 6 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव, विधायक भारत भूषण मंडल, प्रदेश महासचिव प्रो खालिद, बदरे आलम बदर, प्रदेश महासचिव रोहित चौधरी सहित अन्य शामिल हुए। परिचर्चा में सुपौल विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। राजद द्वारा आयोजित इस समाजिक न्याय परिचर्चा में वक्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। पूर्व मंत्रीअशोक कुमार सिंह ने कहा कि राजद का जो वैचारिक आधार है उसे जन जन तक पहुंचाना है। कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा सामाजिक न्याय, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को लेकर जो कार्य किया गया है उस विचार धारा को जन जन तक पहुंचाना है। कहा कि लालू जी के वि...