सुपौल, अगस्त 18 -- राघोपुर, एक संवाददाता। राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव फ़िंगलास पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव को नव मनोनीत किया गया है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल बिहार के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने एक पत्र जारी किया है। इधर फ़िंगलास मुखिया को किसान प्रकोष्ठ के महासचिव बनाए जाने पर जिलेभर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं नव मनोनीत प्रदेश महासचिव ने इस नए पदभार के लिए प्रदेश अध्यक्ष सहित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व डुप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा कि वह हमेशा की तरह पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहेंगें। कहा कि आला कमान से जो निर्देश मिलेगा उसे पूरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...